मुख्य बातेंः
- भारतीय मूल की प्रीति रेड्डी की उनके पूर्व प्रेमी ने हत्या कर दी थी.
- प्रीति रेड्डी एक डेंटिस्ट थीं. उनका शव दो दिन बाद एक कार से बरामद हुआ था.
- उनके पूर्व प्रेमी ने भी बाद में खुदकुशी कर ली थी.
बीते साल 32 की प्रीति रेड्डी को उनके परिवार ने तब लापता बताया था जब सेंट लेनर्ड्स में एक डेंटल कॉन्फ्रेंस के बाद कई घंटों तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया था. दो दिन बाद, डॉ. रेड्डी का शव एक सूटकेस में एक कार के बूट से बरामद हुआ था.

आज सुबह डेप्युटी स्टेट कोरोनर कारमेल फोर्ब्स ने डॉ. रेड्डी की हत्या के संबंध में कई जानकारियां सार्वजनिक कीं. उन्होंने बताया कि डॉ रेड्डी की जान सिर पर चोट लगने और पीठ व गर्दन में घाव से गई थी, जब उनके बॉयफ्रेंड हर्ष नार्डे ने उन पर हमला किया.
नार्डे भी एक डेंटिस्ट थे. उन्होंने प्रीति रेड्डी के साथ पहले कॉन्फ्रेंस में समय बिताया और फिर रात का खाना खाया.

मैजिस्ट्रेट फोर्ब्स ने कहा कि ऐसे सबूत मिले हैं कि डॉ रेड्डी सहानुभूति दिखा रही थीं और उन दोनों के रिश्ते के खत्म हो जाने के बाद आगे बढ़ने में डॉ. नार्डे की मदद कर रही थीं.
डॉ. नार्डे को एक नया साथी मिल गया था और वह मेलबर्न जाने की योजना बना रही थीं.
जांच के दौरान पता चला कि नार्डे ने मार्किट स्ट्रीट पर स्विसोटेल में रहने के दौरान सूटकेस, रबिश बैग्स, क्लीनिंग सप्लाई और तौलिये खरीदे.
होटल के बाथरूम में डॉ. रेड्डी का खून मिला था.
डॉ. रेड्डी का शव बरामद होने के एक दिन पहले ही नार्डे ने अपनी कार न्यू इंग्लैंड हाईवे पर जानबूझकर एक ट्रैक से भिड़ा दी थी जिसमें उनकी मौत हो गई थी.
This might interest you:

Hit-and-run driver Puneet Puneet reportedly goes missing in India
मैजिस्ट्रेट फोर्ब्स ने कहा, “मुझे इस बात का यकीन है कि डॉ. नार्डे ने उनकी हत्या होटल के बाथरूम में की. यह उनके द्वारा अपने पार्टनर को आखरी कॉल के कुछ देर बाद हुई. उसके बाद डॉ नार्डे ने जो किया वह जघन्य अपराध को छिपाने की कोशिश थी. डॉ. रेड्डी की मौत के हालात त्रासद और भयानक हैं.”
प्रीति रेड्डी के लापता होने के बाद नार्डे से पुलिस ने पूछताछ भी की थी और उसे परेशान और अस्थिर पाया था.
क्रोज नेस्ट के जिस रेस्तरां में दोनों ने खाना खाया, उसके मालिक ने बताया कि दोनों के बीच कोई खुशी या हंसी नहीं थी.
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.
केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.
एसबीएस, ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं.
