मुख्य बातें –
- यह वीसा तीन अवधियों के लिए उपलब्ध है – शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लेबर अग्रीमेंट.
- अधिकृत उद्योगों के लिए वीसा के प्रोसेसिंग की प्रक्रिया पांच दिन है.
- इस वीसा के लिए अनुभव अनिवार्य होता है.
शॉर्ट टर्म स्किल शॉर्टेज वीसा (सबक्लास 482) ऐसे विदेशी कामगारों को ऑस्ट्रेलिया में काम करने की सुविधा देता है, जिनके स्किल्स ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध नहीं हैं.
एजे लीगल ऑस्ट्रेलिया में प्रिंसिपल सॉलिसिटर के तौर पर काम करने वालीं माइग्रेशन एजेंट जूडिथ अलबेक्ज कहती हैं कि विदेशी कामगार को स्पॉन्सर करने के तीन चरण हैं.
सबसे पहले इंपलॉयर को स्पॉन्सरशिप के लिए अप्लाई करना होगा.

कोई भी स्थापित बिजनस जो ऑस्ट्रेलिया के नियम और कानूनों का पालन करते हुए काम कर रहा है और जिसका रिकॉर्ड बहुत अच्छा है.
ऐप्लिकेशन की फीस 420 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है. यह अप्रूव होने की तारीख से पांच साल के लिए वैध होता है.
कोई उद्योग बिना अतिरिक्त फीस दिए अधिकृत स्पॉन्सर बनने का विकल्प भी चुन सकता है. इससे टेंपररी स्किल शॉर्टेज वीसा की प्रक्रिया पांच दिन में ही पूरी हो सकती है.
दूसरा चरण है नॉमिनेशन. यानी चुने हुए उम्मीदवार को वीसा के लिए नामित करना.
यह तब होगा जबकि उद्योग बताए कि उसके यहां कौन सी जगह खाली है. इमिग्रेशन डिपार्टमेंट इस बात के पुख्ता सबूत मांग सकता है कि इस जगह को ऑस्ट्रेलियाई उम्मीदवारों से भरने की कोशिश की गई है.
इसलिए इंपलॉयर को किसी भी वेकंसी को कम से कम दो राष्ट्रीय माध्यमों में विज्ञापित करना चाहिए. तब भी उन्हें कोई योग्य उम्मीदवार ना मिले तो वे विदेशी उम्मीदवार को स्पॉन्सर कर सकते हैं.

एलबेक्ज कहती हैं कि तीसरा चरण है जबकि उम्मीदवार वीसा के लिए अप्लाई करता है.
इंपलॉयर और उम्मीदवार दोनों को वीसा की अर्जियां दाखिल करनी होती हैं. एलबेक्ज इस बात पर जोर देती हैं कि वीसा अप्लाई करने से पहले उद्योग के पास अप्रूवल होना चाहिए.
उम्मीदवार को न्यूनतम स्तर की अंग्रेजी आनी चाहिए. उसे स्वास्थ्य और चरित्र प्रमाण पत्र भी देने होंगे. और अपने पेशे में स्किल असेसमेंट भी करानी होगी.
इसके अलावा उम्मीदवार को यह साबित करना होगा कि उन्हें अपने पेशे में कम से कम दो साल का पर्याप्त अनुभव हासिल है. और यह अनुभव फुलटाइम या कम से कम पार्ट टाइम होना चाहिए. कैजुअल काम को अनुभव नहीं माना जाएगा.

टेंपररी स्किल शॉर्टेज वीसा की तीन श्रेणियां हैः शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लेबर अग्रीमेंट.
शॉर्ट टर्मः
यह शॉर्ट टर्म ऑक्युपेशन लिस्ट में शामिल पेशों के लिए ही उपलब्ध है.
शॉर्ट इस वीसा की फीस है 1265 डॉलर और इसकी प्रक्रिया 50 दिन में पूरी हो जाती है.
अगर अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़ी कोई शर्त ना हो तो शॉर्ट टर्म पर उम्मीदवार दो साल तक ऑस्ट्रेलिया में काम कर सकते हैं. यह एक ही बार रीन्यू किया जा सकता है और इससे स्थायी वीसा नहीं मिलता.
मीडियम टर्म
इस वीसा को पाने के लिए वही लोग अधिकारी हैं जिनके पेशे Medium and Long-term Strategic Skill List. में उपलब्ध हैं.
ऐप्लिकेशन की फीस है 2645 डॉलर और प्रक्रिया में करीब 60 दिन लगते हैं.
इस स्ट्रीम के तहत उम्मीदवार चार साल के लिए ऑस्ट्रेलिया में रह सकते हैं और योग्यता हासिल करने पर स्थायी वीसा के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.
लेबर अग्रीमेंट स्ट्रीम
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ऐसे उद्योगों के साथ समझौता करती है जिनमें कुशल कारीगरों की कमी है. मसलन, डेयरी, फिशिंग, मीट, मिनिस्टर ऑफ रिलीजन, ऑन-हायर, पोर्क, रेस्तरां, विज्ञापन और हॉर्टिकल्चर उद्योगों के साथ इस वक्त सरकार के समझौते हैं.
इन समझौतों के तहत विदेशी कारीगरों को स्पॉन्सर किया जा सकता है. इस वीसा की फीस 2,645 डॉलर है. इस वीसा पर उम्मीदवार चार साल तक ऑस्ट्रेलिया में रह सकते हैं
इन तीनों ही श्रेणियों में मुख्य उम्मीदवार को परिवार को भी अर्जी में शामिल करना होता है. और परिवार के सदस्यों को भी स्वास्थ्य और चरित्र प्रमाण पत्र देने होंगे. परिजनों के पास स्वास्थ्य बीमा भी होने चाहिए क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में स्वास्थ्य संबंधी खर्चे खुद उठाने होते हैं.
सामान्य पूछताछ के लिए कुशल व्यवसाय सूची के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें या सरकार की वेबसाइट पर जाएं।
Find out more about Skilled Occupation List or visit the government’s website for general inquires.
