This summer get paid to keep the air-conditioner off

This summer you could get paid for turning off your air-conditioners under a new trial scheme floated by federal government to prevent blackouts.

airconditioner

Source: Public Domain

इन गर्मियों में, अपना एयर-कंडीशनर बंध करने पर, आपको एनर्जी कंपनी पैसे देगी या सप्ताहांत में मुफ्त बिजली देगी.

ब्लैकआउट को रोकने के लिए फ़ेडरल सरकार ने ये ट्रायल योजना की आज घोषणा की है जिसको NSW, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया में अमल किया जाएगा.

ये ट्रायल तहत, ऑस्ट्रेलिया में तीन राज्यों में घरों और व्यवसायों को अपना वातानुकूलन बंद करने का भुगतान किया जाएगा।

"ये दोनों पक्ष, लोगो और बिजली कंपनी के लिए अच्छा है," ऊर्जा मंत्री जोश फ्राइडेनबर्ग ने आज पत्रकारों को कहा.

7news के मुताबिक, जब गर्मी शिखर पर हो, घर और व्यवसायों को अपने एयर-कंडीशनर बंध करने पर या तो बिजली के बिल में बड़ी छूट मिलेगी या फिर सप्ताहांत मुफ्त बिजली प्रदान की जायेगी.
ये ट्रायल के दौरान, बिजली कंपनी अपने उपभोगताओ को sms द्वारा ये ऑफर देगी, जो की स्वैच्छिक है.

श्री फ्राइडेनबर्ग ने बताया कि ये "मांग प्रतिक्रिया" पहल "चरम मांग के दौरान अपनी ऊर्जा उपयोग को संरक्षित करने के लिए ऊर्जा उपयोगकर्ताओं को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने का" काम करेगी।

उन्होंने कहा, "तब बचाया जाने वाला ऊर्जा ग्रिड को स्थिर करने में मदद करने के लिए निर्देशित किया जा सकता है जब और जहां इसकी आवश्यकता होगी."

Share

Published

Updated

By Mosiqi Acharya

Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand