घायलों में एक बच्चा और एक युवती शामिल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
विक्टोरिया पुलिस ने बताया कि उनकी हालत ख़तरे से बाहर है. इस दुर्घटना में 4 साल के एक बच्चे को अनाथ कर दिया है.
मरने वालों में स्वर्णजीत से ग्रेवाल और अमनदीप कौर ग्रेवाल हैं जो कि घायल बच्चे के माता-पिता थे.
एक और किशोर इशप्रीत सिंह की इन घटना में मौत हो गई. ये इनका भतीजा था जो कि भारत से यहां घूमने आया था.

रविवार को दोपहर ढाई बजे ये परिवार कलिस्ता में शेरब्रूक रोड पर अपनी कार में जा रहे थे तभी एक बड़ा पेड़ इनकी कार पर जा गिरा.
पेड़ की टक्कर से कार एक खाई में जा गिरी जिससे इस कार में सवार 5 लोगों में से तीन की मौत हो गई.
कार से युवती और बच्चे को बाहर निकालने के लिए आपातकर्मियों की कार की छत काटनी पड़ी.
इस इलाके में ये दूसरी घटना है जबकि पेड़ गिरने की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हो.
पिछले साल जुलाई में भी एक भारी बारिश के दौरान मॉनबल्क रोड पर एक चलती कार पर एक पेड़ गिर गया था.
जिसमें एक शख्स और उनके 10 साल के बेटे की मौत हो गई थी.
विक्टोरिया पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना के संबंध में कोई जानकारी या फिर डेशकैम वीडियो है तो वो क्राइम स्टॉपर्स को 1800 333 000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर www.crimestoppersvic.com.au पर एक गोपनीय रिपोर्ट कर सकते हैं.
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter
