कार पर पेड़ गिरने से 3 भारतीय मूल के लोगों की मौत

मैलबर्न के डान्डेनोंग रेंज में 8 मार्च को पेड के नीचे दबकर तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हुए हैं. ये सभी लोग एक स्थानीय भारतीय परिवार से थे.

cc

The accident site at Dandenong Ranges. Source: Nine Network

घायलों में एक बच्चा और एक युवती शामिल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विक्टोरिया पुलिस ने बताया कि उनकी हालत ख़तरे से बाहर है. इस दुर्घटना में 4 साल के एक बच्चे को अनाथ कर दिया है.

मरने वालों में स्वर्णजीत से ग्रेवाल और अमनदीप कौर ग्रेवाल हैं जो कि घायल बच्चे के माता-पिता थे.

एक और किशोर इशप्रीत सिंह की इन घटना में मौत हो गई. ये इनका भतीजा था जो कि भारत से यहां घूमने आया था.

swarnjit_singh_grewal
Source: Nine Network

रविवार को दोपहर ढाई बजे ये परिवार कलिस्ता में शेरब्रूक रोड पर अपनी कार में जा रहे थे तभी एक बड़ा पेड़ इनकी कार पर जा गिरा.

पेड़ की टक्कर से कार एक खाई में जा गिरी जिससे इस कार में सवार 5 लोगों में से तीन की मौत हो गई.

कार से युवती और बच्चे को बाहर निकालने के लिए आपातकर्मियों की कार की छत काटनी पड़ी.

इस इलाके में ये दूसरी घटना है जबकि पेड़ गिरने की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हो.

पिछले साल जुलाई में भी एक भारी बारिश के दौरान मॉनबल्क रोड पर एक चलती कार पर एक पेड़ गिर गया था.

जिसमें एक शख्स और उनके 10 साल के बेटे की मौत हो गई थी.

विक्टोरिया पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना के संबंध में कोई जानकारी या फिर डेशकैम वीडियो है तो वो क्राइम स्टॉपर्स को 1800 333 000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर www.crimestoppersvic.com.au पर एक गोपनीय रिपोर्ट कर सकते हैं.

Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter


Share

2 min read

Published

Updated

By Preetinder Grewal, Ruchika Talwar


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand