रविवार को दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों से तीन और शव बरामद हुए. दिल्ली पुलिस ने बताया कि गोकुलपुरी और भगीरथी विहार में नहरों से ये तीन शव बरामद हुए.
खास बातेंः
- चार दिन चली हिंसा में 46 लोगों की मौत हुई है.
- मरने वालों में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है.
- पुलिस ने अब तक 254 एफआईआर दर्ज की हैं.
चार दिन तक चली सांप्रदायिक हिंसा में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घायलों में 11 पुलिसकर्मी भी हैं.
हिंसा की शुरुआत भारत के नए नागरिकता कानून के विरोधी और समर्थकों के बीच पथराव की घटना से हुई थी.
दिल्ली पुलिस ने घटनाओं की जांच के लिए दो विशेष जांच दल गठित किए हैं.
इस बीच रविवार रात को कई जगह अफवाहों के कारण शहर में तनाव की स्थिति बनी रही.
दिन में शहर के मुख्य मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर कुछ लोगों ने हिंसक नारे लगाए जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए.
मेट्रो स्टेशन पर जमा कुछ लोग "देश के गद्दारों को गोली मारो' जैसे नारे लगा रहे थे. पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया.
कोलकाता में भी कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी समर्थकों ने यही नारे लगाए, जब वे गृह मंत्री अमित शाह की एक रैली में शामिल होने जा रहे थे.
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter.
