टोनी ऐबट की बेटी फ्रांसिस ऐबट ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि वह समलैंगिक शादियों को कानूनी इजाजत दिए जाने का समर्थन करती हैं. उन्होंने पोस्टल बैलट सर्वे में यस कैंपेन का समर्थन किया है.
पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ऐबट नो कैंपेन के कट्टर समर्थक हैं. लेकिन फ्रांसिस ऐबट ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पेज पर ऐलान किया जो उनके पिता की राय के एकदम उलट है. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह सफेद टीशर्ट पहने हैं जिस पर यस वोट लिखा है.
वह लिखती हैं,”मैं राजनीति की ज्यादा परवाह नहीं करती हूं लेकिन मैं प्यार की बहुत परवाह करती हूं. हर तरह का प्यार अच्छा है. आइए इसका जश्न मनाएं.”
इस पोस्ट में उन्होंने कई हैशटैग डाले हैं जो यस कैंपेन का समर्थन करते हैं. #voteyes #yesyesyes #postalvote #getaroundit #marriageequality.
उनके पिता ने दो ही दिन पहले सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड में एक लेख लिखा था जिसमें उन्होंने नो कैंपेन का समर्थ करते हुए कहा था कि समलैंगिक शादियों समाज को पूरी तरह बदल देंगी.
Share
