कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो लोग एक महिला के साथ बलात्कार करते नजर आते हैं. पटना पुलिस का कहना है कि दो लोगों ने गंगा में नहाती महिला को बाहर खींचा और उसके साथ बलात्कार किया.
उन्होंने बारी बारी से बल्ताकार किया और घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक वीडिया में महिला 'गंगा मां की दुहाई' देती सुनी जा सकती है.
पुलिस का कहना है कि जिस मोबाइल से यह वीडियो बनाया गया था, उसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि महिला ने घटना की रिपोर्ट नहीं लिखवाई थी.
एसपी (रूरल) आनंद कुमार ने बताया, 'उस महिला ने इस घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया था. जब मंगलवार दोपहर को वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हमारे संज्ञान में बात आई.'
बलात्कार एक बीमारी
भारतीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि साल 2016 में देश भर में बलात्कार के 338,000 मामले दर्ज हुए थे.
बलात्कार की समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं. हाल ही में 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के बलात्कारियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया है.
हाल ही में सेक्स अपराधियों का रजिस्टर शुरू किया है जिसमें उन अपराधियों का रिकॉर्ड रखा जाएगा. हालांकि ये जानकारियां सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों को उपलब्ध होंगी. इस रजिस्टर में फिलहाल चार लाख 40 हजार लोगों के नाम हैं. इस रजिस्टर में अपराधियों के नाम, तस्वीर, उंगलियों के निशान आदि जमा हैं.
Share
