एक्सपीडिया 2018 एयरप्लेन एटिकेट सर्वे में हवाई यात्रियों के व्यवहार पर अध्ययन किया गया है. सर्वे के मुताबिक लोगों को जो बातें सबसे ज्यादा खराब लगती हैं उनमें बद्बू, शोर, छूना, अनजान से बातें करने की कोशिश आदि शामिल हैं.
इस सर्वे के मुताबिक 98 फीसदी यात्री बीच वाली सीट नहीं चाहते. या तो वे खिड़की के पास वाली सीट चाहते हैं या फिर किनारे वाली.
लोग इस बात को लेकर भी परेशान रहते हैं कि कब अपनी सीट को सीधा रखना है और कब नहीं.
सर्वे में पता चला कि जब किसी यात्री को टॉयलेट जाना होता है तो बजाय अपने सहयात्री को उठाने के ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई टेढ़े-मेढ़े होकर, झुक कर या फांदकर निकलने की कोशिश करते हैं. सिर्फ 31 फीसदी लोग ऐसे हैं जो अपने सहयात्री को उठने के लिए कहते हैं. 44 फीसदी फांद कर निकलने की कोशिश करते हैं और 25 फीसदी इस उम्मीद में रहते हैं कि सो रहा सहयात्री जग जाएगा.
20 फीसदी यात्री मानते हैं कि अपनी सीट को पीछे की ओर झुका रखना बुरी बात है. 47 फीसदी तभी सीट झुकाते हैं जब उन्हें सोना हो जबकि 20 फीसदी खाना परोस दिए जाने के बाद सीट झुकाते हैं. लेकिन 17 फीसदी ऐसे हैं जो विमान के उड़ान भरते ही सीट झुका लेते हैं.
सर्वे के बाद पांच सबसे ज्यादा बुरी आदतों की एक सूची बनाई गई है. इसके हिसाब से शोर पांचवें नंबर पर है. 29 फीसदी लोगों को यह बात सबसे ज्यादा खराब लगती है कि लोग अपने आस-पास वालों की परवाह किए बिना शोर करते हैं.
चौथे नंबर पर है एक-दूसरे के बहुत करीब रहने की, छूने आदि की आदत. 34 फीसदी लोग इसे सबसे बुरी बात मानते हैं. 39 फीसदी लोगों को उन माता-पिता से सबसे ज्यादा दिक्कत है जो अपने बच्चों का ख्याल नहीं रखते. यह तीसरी सबसे खराब बात मानी गई है. सहयात्रियों की दुर्गंध से 43 फीसदी लोग सबसे ज्यादा परेशान होते हैं.
लेकिन सबसे बुरी आदत, इस सर्वे के मुताबिक सीट को पीछे से अपने पांवों से धकेलना है. 51 फीसदी लोग इसे सबसे बुरी बात मानते हैं.
