सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक एयरहोस्टेस को बची हुई वाइन बोतल में वापस डालते देखा जा सकता है. यूट्यूब पर यह वीडियो वायरलहोग द्वारा पोस्ट किया गया है और उन्होंने इविजनी कायुमोव को इस वीडियो का क्रेडिट दिया है. यह रहा वीडियो:
बताया जाता है कि यह वीडियो अप्रैल 2017 का है जब दुबई से बार्सिलोना जा रही एमिरेट्स एयरलाइंस की एक फ्लाइट में इसे रिकॉर्ड किया गया था.
रूस के रहने वाले कायुमोव ने इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था और लिखा था, "मैंने यह वीडियो गलती से रिकॉर्ड कर लिया. और तब तो मेरा ध्यान भी नहीं गया था कि क्या हो रहा है. क्या एमिरेट्स में ऐसा आम होता है?"
ऐसी खबर है कि एमिरेट्स घटना की जांच कर रही है. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस एयरहोस्टेस का बचाव भी कर रहे हैं. जैसे कि एक शख्स ने रेडिट पर लिखा है कि मैं खुद एक स्टीवर्ड हूं और अक्सर बची हुई ड्रिंक्स को एक बोतल में जमा कर लिया जाता है और फिर लैंडिंग के बाद उसे फेंक दिया जाता है, शायद यहां भी वही हो रहा है.
लेकिन एयरलाइंस की तरफ से बयान जारी कर कहा है कि जांच की जा रही है. ब्रिटिश अखबार एक्सप्रेस को एमिरेट्स के प्रवक्ता ने बताया, "इस वीडियो में जो हो रहा है, वह हमारे क्वॉलिटी स्टैंडर्ड्स से कतई मेल नहीं खाता. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं."
