तस्मानिया के वेस्ट कोस्ट में फिल्माया हुआ, नया ऑस्ट्रेलियाई रहस्य धारावाहिक 'द टेलिंग्स' आम कहानियों और धारावाहिकों से अलग है।
दस-दस मिनट लम्बे 6-एपिसोड के धारावाहिक के रूप में फिल्मायी गयी नयी यह ड्रामा सीरीज़, जैस नाम की एक किशोरी के पिता की मृत्यु के बाद की घटनाओं पर आधारित है। तस्मानिया के वेस्ट कोस्ट की ख़ूबसूरत वादियों में स्थित छोटे से खनिक शहर के लोग, जैस के पिता की मृत्यु को एक हादसा मान लेते हैं, पर जैस के लिए इस बात पर विश्वास करना बहुत मुश्किल है। वो इस घटना के पीछे छिपे राज़ को ढूंढने का फैसला कर लेती है।
ठीक इसी समय, जब जैस अपने पिता को खोने के दुःख से जूझ रही है, तब उसके स्कूल में एक नयी टीचर, रूबी, आती हैं, जिनके अपने अतीत में कई चोटें हैं।
दुःख की यह साझा थाती जैस और रूबी के बीच साझा विश्वास की नीव रखती है।
कहानी धीरे-धीरे खुलने लगती है| दबे हुए राज़ सामने आने लगते हैं, और सच्चाई को अनदेखा करना मुमकिन नहीं रह जाता।
इस शो में उभरते सितारे, टीगन स्टिम्सन और मेबल ली ने क्रमशः जैस और रूबी की भूमिका निभाई है|
अपनी सधी हुई अदायगी में इन अभिनेत्रियों ने दुःख, अपराधबोध,और कुछ खोने के इंसानी जज़्बातों को सामाजिक और भूगौलिक हाशियों पर रह रहे लोगों के नज़रिये से एक परिपक़्व आवाज़ दी है।

'द टेलिंग्स' के एक दृश्य में मेबल ली Source: SBS
धारावाहिक निदेशक स्टीवी क्रूज़-मार्टिन ने कहा कि, "यह औरतों की कहानी है, जिसे अधिकांश रूप से औरतों ने ही बनाया है!" (पल्स)
उन्होंने आगे कहा, "द टेलिंग्स में एक किस्म का खुरदुरापन और मुलायमियत एक साथ महसूस की जा सकती है।
इस धारावाहिक के किरदार मुश्किल सवालों से नहीं डरते।
"स्क्रीन पर हर अचकचे, उलझन में डाल देने वाले सवाल और परिस्थितियों के साथ जूझने में हमने दोनों अभिनेत्रियों के अपने-अपने स्वाभाव का भी ध्यान रखा है। मुझे इस बात पर गर्व है कि हम महामारी के इस मुश्किल दौर में इस धारावाहिक को शूट कर सके हैं।"
प्लीज़ लाइक मी, मौली (Please Like Me, Molly) की निर्माता लिज़ डोरन ने इस धारावाहिक का निर्माण किया है। 'द टेलिंग्स' तस्मानिया की स्कूलटीचर कैटलिन रिचर्डसन द्वारा लिखी गयी पहली पटकथा है।
महिलाओं के परिपेक्ष्य को दर्शाती हुई, महिलाओं की ही क्रिएटिव टीम से निकल कर आई इस कहानी के कलाकारों की टुकड़ी का नेतृत्व किया है रोज़हेवेन और वेंटवर्थ जैसे धारावाहिकों की स्थापित कलाकार क्रिस मकक्वेड ने। क्रिस मकक्वेड इस धारावाहिक में जैस की दादी की भूमिका में नज़र आएंगी, जो अपने बेटे को खोने के दुःख के साथ-साथ अपनी पोती को भी संभालने की कोशिश करती नज़र आएंगी।
क्रिस के अलावा 'द टेलिंग्स' में डीप वॉटर की विक्टोरिया हारलाबीदो, रेकोनिंग के निक इंग्लिश और तस्मानिया के चर्चित कलाकार शॉन मार्टिनडेल, हैरी प्रायर, टाई नगुयेन, माइकल अर्नशॉ, जेन हैमिलटन फोस्टर, जॉन जिंटावेलोनिस और सराह कूपर भी अलग-अलग भूमिकाएं निभाएंगे।
एसबीएस के टेलेविज़न और ऑनलाइन कंटेंट के निदेशक मार्शल हील्ड का कहना है, "'द टेलिंग्स' क्षेत्रीय और लघु समुदायों के गर्व और संघर्ष की एक कमाल की दार्शनिक झांकी है।
यह आपको डराती है, रोमांचित करती है और सोचने पर मजबूर करती है।
"यह कहानी एसबीएस की उस प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है जो हमने हाशिये पर रह रहे समुदायों को एक कलात्मक मंच और डिजिटल प्लेटफार्म देने के लिए की है।"
'द टेलिंग्स' अंग्रेजी के अलावा पाँच और उपशीर्षिकों (सबटाइटल्स), हिंदी, चीनी, अरबी, वियतनामी और कोइरियाई भाषाओँ में, दो अप्रेल से उपलब्ध है।
Share
