18 साल के यश शाह गुजरात के सूरत में रहते हैं. वह दुनिया के सबसे लचीले इंसान के तौर पर अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवाने की कोशिश कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले शाह ने अपनी इस अनूठी ताकत का प्रदर्शन मीडिया के सामने भी किया. वह अपनी टांग और बांह तो मोड़ ही सकते हैं, सिर को भी 180 डिग्री तक मोड़ लेते हैं.
शाह कहते हैं कि उन्होंने अभ्यास से अपने शरीर को ऐसा बनाया है. वह कहते हैं कि दो साल तक इंटरनेट और टीवी से सीखकर कड़े अभ्यास से उन्होंने अपने आपको इतना लचीला बना लिया है कि अब वह खुद को दुनिया का सबसे लचीला इंसान मानते हैं. इसी आधार पर वह अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाना चाहते हैं.
इस वक्त सबसे लचीले इंसान होने तमगा लुधियाना के 17 वर्षीय जसप्रीत सिंह के पास है. शाह कहते हैं कि उन्हें लचीलेपन की प्ररेणा अमेरिकी आर्टिस्ट डेनियल ब्राउनिंग स्मिथ से मिली है. स्मिथ को दुनिया का सबसे लचीला इंसान माना जाता है.