वेस्टर्न सिडनी में खसरे का एक और मामला सामने आया है. ब्लू माउंटेंस में एक व्यक्ति में खसरे के लक्षण पाए गए.
एनएसडब्ल्यू हेल्थ की ओर जारी बयान में बताया गया है कि इस व्यक्ति ने ब्लू माउंटेंस, स्ट्रैथफील्ड और लीषार्ट में समय बिताया था. उसे शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उसकी हालत ठीक हो रही है.
इस साल अब तक खसरे के 22 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. कम्यूनिकेबल डिजीज डायरेक्टर डॉ. विकी शेपर्ड ने सोमवार को कहा कि इनमें से 16 तो पश्चिमी सिडनी से ही हैं.
डॉ. शेपर्ड ने बताया कि खसरा एक संक्रामक रोग और बहुत तेजी से फैलता है. इसलिए जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है, वे खासतौर पर सावधान रहें.
सिडनी में यह पांच साल में किसी रोग का सबसे बड़ा प्रकोप है. इसकी शुरुआत एक व्यक्ति के बाली से लौटने पर हुई थी. उसे बाली में संक्रमण हुआ था, जिसके बाद सिडनी में लगातार लोग बीमार हो रहे हैं.
खसरा ऐसी बीमारी है जो मरीज के संपर्क में आने से फैलती है. इसमें पहले तीन-चार दिन बुखार होता है, खांसी और आंखों में जलन होती है. उसके बाद शरीर पर लाल दाने उभरने लगते हैं.