न्यू जीलैंड के रोटौरा में टैक्सी ड्राइवर मनदीप सिंह को जिला अदालत में 7 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी. उन्होंने सुनवाई के दौरान अपना गुनाह कबूल किया है.
रोटौरा डेली पोस्ट को मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 25 अगस्त की है. रात करीब 12.15 बजे सिंह ने उतुहिना से चार लोगों को अपनी टैक्सी में बिठाया.
पीड़ित महिला को उसके घर के सामने उतारकर मनदीप आगे बढ़ गये. लेकिन महिला अपने घर की चाबी कहीं भूल गई थी तो वह पैदल ही अपने दोस्त के घर की ओर चल पड़ी.
12.45 पर मनदीप ने उस महिला को राह चलते देखा तो टैक्सी रोककर पूछा कि सब ठीक ठाक है. जब महिला ने चाभी भूलने की बात बताई तो मनदीप ने उसे टैक्सी से छोड़ने की बात कही. महिला ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं जिस पर मनदीप ने कहा कि तब भी वह महिला को छोड़ देंगे.
रास्ते में मनदीप ने महिला की जांघ पर हाथ रखा. महिला ने आपत्ति की लेकिन मनदीप ने ध्यान नहीं दिया. इस पर महिला ने जबरन मनदीप का हाथ हटाने की कोशिश की पर वह कामयाब नहीं हुई. उलटे मनदीप ने महिला के कपड़ों में हाथ डाल दिया.
महिला जब बेहद गुस्से में चिल्लाई तो मनदीप ने हाथ हटा लिया. जब टैक्सी महिला के दोस्त के घर पहुंची तो मनदीप ने महिला से उसका फोन नंबर मांगा, जिस पर महिला ने सख्ती से इनकार कर दिया.
महिला ने अपनी दोस्त के घर से पुलिस को फोन किया और घटना के बारे में बताया. पुलिस से पूछताछ में मनदीप ने कहा कि उससे गलती हुई है.
रोटौरा टैक्सीज के प्रमुख केन ड्राइवर के मुताबिक मनदीप को फौरन नौकरी से निकाल दिया गया था और उससे कमर्शल वीइकल चलाने का अधिकार भी वापस ले लिया गया था. अब 7 दिसंबर को अदालत मनदीप को महिला से अश्लील हरकत करने के मामले में सजा सुनाएगी.
Share
