यह गाना तो हम सभी ने सुना है - 'जाना था जापान पहुँच गए चीन . . .' परन्तु हॉलैंड का एक युवा पर्यटक सिडनी, ऑस्ट्रेलिया, आने की जगह जा पहुंचा सिडनी, कनाडा.
विडियो देखें
एम्स्टर्डम के रहने वाले युवक मिलन स्चिप्पेर को यह बात तब प्रतीत हुई की वह गलत सिडनी में आ पहुंचे हैं जब उनका विमान कनाडा में उतारने वाले था.
इस युवा पर्यटक के अनुसार ऐसा करने वाले वह अकेले नहीं थे.
एयरपोर्ट टर्मिनल पर उनकी मुलाक़ात एक अमेरिकी युवती से हुई जो सिडनी ऑस्ट्रेलिया के स्थान पर कनाडा आ पहुंची थी.

Milan Source: Milan Facebook