यूनिस खान का यह रिकॉर्ड बहुत नाटकीय तरीके से पूरा हुआ. वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबीना पार्क टेस्ट में चाय के वक्त उनका स्कोर था 22 रन. और तब उनके 9,999 रन बन गए थे लेकिन एक रन रहते चाय का टाइम हो गया और उन्हें पविलियन लौटना पड़ा.
चाय के बाद यूनिस वापस आए और एक बाउंड्री लगाकर 10 हजार का आंकड़ा पार किया. इसके साथ ही ऐसा करने वाले वह पहले पाकिस्तानी और दुनिया के 13वें बैट्समैन बन गए.
यूनिस खान से पहले सचिन तेंडुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, जैक कालिस, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, महेला जयवर्द्धने, ऐलन बॉर्डर, सुनील गावस्कर, ऐलेस्टेयर कुक, शिवनारायण चंद्रपॉल और स्टीव वॉ ऐसा कर चुके हैं.
साल 2000 में करियर की शुरुआत करने वाले यूनिस खान ने इस आंकड़े को पार करने के लिए 208 टेस्ट इनिंग्स खेलीं. यूनिस खान पाकिस्तान के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सभी 11 टेस्ट टीमों के खिलाफ शतक लगाए हैं.
क्रिकेट की अच्छी खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
