अगर प्रवासन है प्रमुख चुनावी मुद्दा, तो इस पर बात चीत भी होनी चाहिए समावेशी

With the next federal election in sight, migration looks set to be a defining issue. Credit: FatCamera/Getty Images
क्या ऑस्ट्रेलिया के सफल बहुसांस्कृतिक सामाज अंत हो रहा है? कैनबरा में नेशनल प्रेस क्लब को संबोधित करते हुए माइग्रेशन और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के दो विशेषज्ञों ने यही सवाल उठाया है। जैसा कि एक रिपोर्ट बताती है, उन्होंने नेट माइग्रेशन और अंतरराष्ट्रीय छात्रों की भूमिका की एक नई समझ का आह्वान किया है।
Share