ऑस्ट्रेलियाई शोध ने पाया 'मेनोपॉज़' की रह नहीं है इतनी मुश्किल

Hot flushes are just one difficult symptom of the menopause. Source: Moment RF / Fiordaliso/Getty Images
ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं के नए शोध से यह सामने आया है कि शायद यहां की मेडिकल सेवाएं, मेनोपॉज़ को अत्यधिक चिकित्साकृत कर रही हैं। पेपर के ऑथर्स का कहना है कि महिला प्रजनन क्षमता में प्राकृतिक गिरावट को हार्मोन उपचार से हल की जाने वाली स्वास्थ्य समस्या के रूप में देखना एक सरलीकरण है जो साक्ष्य पर आधारित नहीं है।
Share