ऑस्ट्रेलिया के युवा लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर बढ़ रही है चिंता

New data shows that one in six young people are living in poverty. Credit: Flashpop/Getty Images
विक्टोरियन हेल्थ प्रमोशन फाउंडेशन, मर्डोक चिल्ड्रन्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, और ऑस्ट्रेलियन रिसर्च एलायंस फॉर चिल्ड्रन एंड यूथ ने एक जुट होकर ऑस्ट्रेलियाई युवाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर चिंता जताई है और चेतावनी दी है। इन संस्थाओं ने मिल कर युवाओं के स्वास्थ्य पर नज़र रखने के लिए एक राष्ट्रिय रूपरेखा प्रस्तुत की है जिसको 'फ्यूचर हेल्दी काउंटडाउन 2030' कहा गया है और ये अगले सात वर्षों तक अपनी वार्षिक रिपोर्ट देता रहेगा।
Share