ऑस्ट्रेलियाई लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स अब कौनसा नया तरीक़ा अपना रहें हैं

Scammers adopting Australian slang to trick victims. Source: Getty / Getty Images/fizkes
नए आंकड़ों से पता चला है कि स्कैमर्स अब नई तरकीबों का इस्तेमाल करके ऑस्ट्रेलियाई लोगों को ठग रहें हैं। सुबह के शुरुआती घंटों में और सप्ताहांत में टेक्स्ट संदेश भेजकर, स्कैमर्स लोगों को अपने जाल में फ़साने की कोशिश करते हैं। वे अपने संदेशों को ऑस्ट्रेलियाई रूप रंग देने के लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का भी प्रयोग कर रहें हैं। इसी विषय पर प्रस्तुत है एक रिपोर्ट।
Share