कब रुकेगी ब्याज दर में होती लगातार बढ़ोतरी?

Reserve Bank Governor Philip Lowe told a business summit in Sydney the timing of a pause will all depend on the economic data. Source: AAP
रिज़र्व बैंक ने लगातार दसवीं बार ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। हाल ही में रिज़र्व बैंक के गवर्नर फिलिप लोवे ने एक आर्थिक शिखर वार्ता में कहा कि जल्दी ही ब्याज दर की इस बढ़ोतरी पर रोक लग सकती है, लेकिन यह कब तक हो सकेगा इस पर कोई साफ़-साफ़ प्रतिक्रिया नहीं दी गयी। क्यों नहीं थम रही है यह बढ़ोतरी और क्या कहना है विपक्ष का, आइये सुनें इस रिपोर्ट में।
Share



