क्या जलवायु परिवर्तन शिशु जन्म के निर्णय को प्रभावित कर सकता है?

Are climate worries discouraging prospective parents (Getty) Credit: Yuji Ozeki/Getty Images
क्या जलवायु परिवर्तन बच्चे को जन्म देने के निर्णय को प्रभावित कर सकता है? हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ दशकों की तुलना में, सबसे डरावने बुशफायर का अनुभव किया है। इसके अलावा देश को सबसे खराब बाढ़ का सामना भी करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ता अपनी तरह के पहले अध्ययन में इस मुद्दे की खोज कर रहे हैं की क्या जलवायु परिवर्तन, बच्चे को जन्म देने के निर्णय को प्रभावित कर रहा है।
Share



