चीन से शांति के आग्रह की तुला में बैठी हैं भविष्य की व्यापारिक संधियां

Senator Penny Wong met her Chinese counterpart Wang Yi on the sidelines of the G20 foreign ministers' meeting in Bali. Source: AAP / AAP / JOHANNES P. CHRISTO/AAPIMAGE
चीन ने हाल ही में अपने सैन्य अभ्यासों को तेज़ किया है जिसमें ताइवान की ओर मिसाइल हमलों का अभ्यास भी शामिल था। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने चीन से शांति का आग्रह किया है। धीरे-धीरे सुधर रहे चीन और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों में अब भी कई उलझाव हैं, और ज़रा सा तनाव भविष्य की व्यापारिक संधियों पर प्रभाव डाल सकता है। है ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न राजनेताओं का, और क्या है सर्कार की प्रतिक्रिया?
Share



