एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
न्यू एज्ड केयर एक्ट को समझें: क्या होगी बचत या बढ़ेगा खर्च ?

A new Aged Care Act came into force on November 1, coinciding with the launch of the new Support at Home program. Credit: Joe Giddens/PA Wire Credit: PA/Alamy
ऑस्ट्रेलिया में नया ‘एज्ड केयर एक्ट’ 1 नवंबर से लागू हो गया है। सरकार का कहना है कि इस बदलाव से बुज़ुर्ग ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को घर पर देखभाल (इन-होम सपोर्ट) के लिए अधिक विकल्प और बेहतर सेवाएं मिलेंगी। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि नई व्यवस्था के तहत लोगों को अपनी देखभाल पर पहले से अधिक खर्च का सामना करना पड़ सकता है। इसी विषय की विस्तृत जानकारी के लिए हमने मेलबर्न में एज्ड केयर सेवा प्रदाता स्मृति बग्गा से बातचीत की।
Share

