दयनीय स्थिति में पहुंच गयी है ऑस्ट्रेलियाई डिटेंशन व्यवस्था

Asylum seekers at Sydney's Villawood detention centre have climbed onto the facility's roof to call for their release amid fears about the spread of COVID-19. Source: SBS
एमनेस्टी इंटरनेशनल की सालाना रिपोर्ट का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के डिटेंशन केंद्रों में शरणार्थियों की स्थिति आपातकालीन स्तर पर पहुंच गयी है। साथ ही प्रथम राष्ट्र लोगों के बंदीकरण दर, खासकर समुदाय से आने वाले नौजवानों के यूथ डिटेंशन केंद्र में भेजे जाने की दर चिंताजनक है, और त्वरित कार्यवाही मांगती है। इस पर सरकारी प्रतिक्रिया भी आयी है। रिपोर्ट का मानना है कि केवल ऑस्ट्रलिया ही नहीं, पूरे विश्व में मानवाधिकार की स्थिति कमज़ोर पड़ी है। क्यों हैं यह परिस्थितयां इतनी भयावह और क्या है सरकारी रवैया, आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।
Share



