दुनिया भर से एस्ट्राज़ेनेका ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन वापस मंगाई

Dr Mukesh Haikerwal
फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने हाल ही में दुनिया भर से अपनी कोविड-19 वैक्सीन वापस मंगाई है और इसकी खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में साल 2023 में ही ये वैक्सीन बंद कर दी गई थी। इस पॉडकास्ट में डॉ मुकेश हाइकरवाल ने एसबीएस हिंदी टीम से इस कोविड वैक्सीन के विषय पर एक खास बात चीत की है।
Share