एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
पुणे निवासी ने हज़ारों प्लास्टिक बोतलों से तैयार किया अनोखा घर

Rajendra Inamdaar in front of his house. Credit: Supplied by Rajendra Inamdaar
पुणे शहर के आर्किटेक्ट राजेंद्र इनामदार ने एक अनोखे तरीके से अपना घर बनाया है। उन्होंने इस घर के निर्माण में हज़ारों प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल किया है। आज यह घर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस घर में कमरे, एम्फीथियेटर और यहां तक कि स्विमिंग पूल भी हैं — और हर जगह प्लास्टिक की बोतलों का ही प्रयोग हुआ है, जिन्हें राजेंद्र ने कई वर्षों तक एकत्र किया था।
Share