एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
प्रयागराज के शिक्षक ने बनाई 'टीचर्स सेल्फ केयर टीम', छोटे योगदान से कर रहे ज़रूरतमंदों की लाखों में मदद

Teachers Self Care Team function at Ghazipur, India
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सहायक अध्यापक विवेकानंद आर्य ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है, जिससे अब तक कई परिवारों को लाखों रुपये की आर्थिक मदद मिल चुकी है। उन्होंने ‘टीचर्स सेल्फ केयर टीम’ नाम से एक समूह बनाया है, जिसमें आज लाखों शिक्षक शामिल हैं। इस समूह के सदस्य हर महीने सिर्फ 15 रुपये 50 पैसे जमा करते हैं। इन्हीं छोटे-छोटे अंशदानों से, किसी सदस्य की मृत्यु होने पर विवेकानंद बिना किसी सरकारी सहायता के लाखों रुपये की मदद प्रदान करते हैं।
Share