बच्चों में चांद पर जाने की चाह जगा रहा है भारत का यह सरकारी स्कूल

A former ISRO scientist educates the students at the space lab in Hansuri Ausanpur village as the village chief Dilip Kumar Tripathi (second from left) looks on. Credit: Supplied by Dilip Kumar Tripathi
भारत के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक है, उत्तर प्रदेश में स्थित गांव हंसूड़ी औसानपुर। इस गांव के सरकारी स्कूल में एक स्पेस लैब स्थापित की गयी है, जिसका श्रेय गांव के प्रधान दिलीप कुमार त्रिपाठी को जाता है। अब इस लैब में लगभग रोज़ ही 400 बच्चे अन्तरिक्ष यानों की जानकारी, ड्रोन उड़ाने के अनुभव और कई और रोचक ज्ञान पाते हैं। कैसे हुआ यह संभव, आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।
Share

