भारत में चिकन वेस्ट से बना सामान हो रहा है विदेशों में निर्यात

Products made out of chicken waste in India. Credit: Supplied by Radhesh (Golden Feathers)
उत्तर प्रदेश में स्तिथ फतेहपुर के निवासी राधेश अग्रहरि चिकन वेस्ट से कागज़, डायरी, शाल, मफलर इत्यादि जैसे कई सामान बनाते है। विदेशों में राधेश के इन प्रोडक्ट्स की बहुत मांग है। पर्यावरण सुरक्षा की ये एक ऐसी मिसाल बन गयी है जिसे देख कर लोग अब जागरूक हो रहें हैं। राधेश ने चिकन वेस्ट से सामान बनाने पर कई सालों तक रिसर्च किया और आज वह एक हिसाब से इस वेस्ट से कुछ भी वेस्ट नहीं होने देते हैं।
Share