भारी बारिश से बढ़ गया है देश में बुशफायर का खतरा

Bushfires are a common occurrence in Australia, so knowing what to do could safe your life. Source: AAP
गर्मियों का मौसम आने के साथ ही आता है खतरा बुशफायर का भी। इस साल देश भर में भारी बारिश के बाद ऐसा माना गया था कि यह खतरा कुछ काम हो गया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि अतिरिक्त बारिश ने दरअसल यह खतरा और भी बढ़ा दिया है। क्यों कह रहे हैं विशेषज्ञ ऐसा, और क्या होनी चाहिए आपकी इस मौसम के लिए तैयारी, जानेंगे इस रिपोर्ट में।
Share

