महीनों की बातचीत के बाद आखिरकार सरकार की जलवायु परिवर्तन परियोजना को ग्रीन्स का समर्थन

Australian Greens leader Adam Bandt speaks to the media during a press conference at Parliament House in Canberra, Monday, March 27, 2023. Source: AAP / LUKAS COCH/AAPIMAGE
फेडरल सरकार ने अपने जलवायु परिवर्तन विधेयक को लागू करने के लिए ग्रीन्स से समर्थन प्राप्त किया है।सुरक्षा तंत्र बिल पर यह निर्णय कई महीनों की बातचीत के बाद आया है जिसमे बड़े प्रदूषकों को लक्षित किया जायेगा और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन पर सीमा लगायी जाएगी। ग्रीन्स सरकार को सभी नई कोयला और गैस परियोजनाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए राजी करने में विफल रहे, लेकिन उत्सर्जन पर एक सख्त कैप पर बातचीत की।
Share



