मेलबर्न में बना ऑस्ट्रेलिया का पहला बधिर-सुलभ दफ्तर

Charity opens purpose built office space supporting Deaf and hearing impaired people in Melbourne - Supplied. .
एक्सप्रेशन ऑस्ट्रेलिया एक गैर-लाभकारी संस्था है जो बधिर और कम सुन सकने वाले समुदायों के लिए सन 1884 से कार्यरत है। हाल ही में नया दफ्तर मेलबर्न में खुला है जो इस समुदाय की ख़ास ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस दफ्तर में सांकेतिक भाषा में बात करन सुलभ बनाने के लिए चौड़े गलियारों जैसी और कई सुविधाएं हैं। ऑस्ट्रेलिया में ख़ास ज़रूरतों को इम्मार्तों के डिज़ाइन में कानूनी रूप से समावेशित करने पर क्या कहते हैं विशेषज्ञ, आइये सुनें।
Share