प्रधान मंत्री के मन की बात कार्यक्रम से प्रेरित हो कर राम सिंह ने बनाया एक अनोखा रेडियो संग्रहालय

A picture of a radio museum created by Ram Singh Boudh at his house, located in the Indian state of Uttar Pradesh (north). Credit: Twitter
आज कल के इंटरनेट के ज़माने में रेडियो का चलन अब धीरे धीरे गायब हो रहा है। ये उपकरण सिमट कर मोबाइल फ़ोन में आ चूका है। लेकिन इस उपकरण को आज भी ज़िंदा रखा है उत्तर प्रदेश में गजरौला के निवासी राम सिंह बौद्ध ने। राम सिंह ने अपने घर पर एक रेडियो म्यूज़ियम बनाया है जिसमें लगभग 1400 प्रकार के रेडियो देखने को मिलते हैं। इस म्यूज़ियम में सौ साल पुराने रेडियो से लेकर तीन इंच और डेढ़ मीटर लम्बे रेडियो भी शामिल हैं।
Share