मुश्किल है कोयले और गैस की अधिकतम मूल्य सीमा कानून पर फ़ेडरल सरकार को समर्थन मिलना

Greens leader Adam Bandt has raised some pertinent questions over gas price capping. Source: AAP / LUKAS COCH/AAPIMAGE
बढ़ती ऊर्जा कीमतों पर लगाम लगाने के लिए फ़ेडरल सरकार अगले बारह महीनों के लिए कोयले और गैस की अधिकतम मूल्य सीमा तय कर देना चाहती है। हालांकि, फ़ेडरल विपक्ष इस कानून को 'भविष्य का दैत्य' कह रहा है, और अब ग्रीन्स ने भी इस संबंध में कुछ अहम सवाल खड़े किये हैं। क्या हैं यह सवाल, और किसका समर्थन मिल रहा है फ़ेडरल सरकार को, आइये जानें इस रिपोर्ट में।
Share

