'ला नीन्या' के बाद अब एक नयी मौसमी व्यवस्था, 'एल नीन्यो' बढ़ा सकती है ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें

During an El Niño event, trade winds weaken, allowing the area of warmer than normal water to move into the central and eastern tropical Pacific Ocean. Credit: Reproduced with the permission of the Bureau of Meteorology.
ऑस्ट्रेलिया में तीन साल की बाढ़ और बारिश भरी गर्मी के बाद अब आधिकारिक तौर पर ला निन्या की मौसमी व्यवस्था ख़त्म हो गयी है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि अब इस व्यवस्था की जगह एल नीन्यो मौसम व्यवस्था ले सकती है। इस नयी व्यवस्था के चलते देश में बुशफायर का खतरा भी बढ़ सकता है। साथ ही गर्मी का मौसम अधिक गर्म और खुश्क हो सकता है। क्या है यह एल नीन्यो व्यवस्था और क्यों ऑस्ट्रेलिया के लिए बन सकती है नया सिरदर्द?
Share



