वैकल्पिक सर्जरी के रोगी झेल रहे हैं 'हिडन वेटिंग लिस्ट' की मार

A surgeon operates on a patient in hospital
ऑस्ट्रेलिया में वैकल्पिक सर्जरी के मरीज़ों को अपनी बारी आने का लंबा इंतज़ार करना पड़ता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियन मेडिकल असोसिअशन ने 'हिडन वेटिंग लिस्ट' की बात की है, जिसके अनुसार एक रोगी को उपचार के लिए बताये गए समय से कहीं ज़्यादा प्रतीक्षा करनी पड़ती है। क्या है यह हिडन वेटिंग लिस्ट, और क्यों करना पड़ रहा है रोगियों को इतना इंतज़ार, जानेंगे इस रिपोर्ट में।
Share