वीडियो देख देख कर सीखी सूमो कुश्ती, भारत की महिला सूमो हेतल दवे की दिलचस्प कहानी

Hetal Dave, an Indian female sumo wrestler. Credit: Supplied by Hetal Dave
गुजरात की रहने वाली हेतल दवे की कहानी फिल्म 'दंगल' जैसी है। हेतल देश की पहली महिला सूमो रेसलर हैं जिन्होंने बिना किसी कोच के सूमो कुश्ती सीखी है। इन्होंने ये स्पोर्ट्स वीडियो देख देख कर सीखा है और बहुत लोग तो इस बात से चकित हैं कि वह शाकाहारी होने के बावजूद सूमो कुश्ती कर रहीं हैं। हेतल कहतीं हैं कि उनके पिता का योगदान इसमें कदम कदम पर रहा। अब तो इनके जीवन पर बायोपिक सूमो दीदी भी बन चुकी है और कई फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग भी हो चुकी है।
Share