एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है।
सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल की अनोखी पहल जो बच्चों के लिए बनी 'उम्मीद की लाइन'

Panel of medical experts Deepmala Pandey Credit: Supplied by Deepmala Pandey
उत्तर प्रदेश राज्य के एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल दीपमाला पांडेय ने एक परिवर्तनात्मक पहल की है। उन्होंने 'होप लाइन' नाम से एक मुहिम शुरू की है, जिसमें डॉक्टरों का एक पैनल शामिल है। यह पैनल बच्चों को फोन के ज़रिए कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ देने की कोशिश करता है, जैसे — आवश्यकतानुसार इलाज, इलाज प्राप्त करने के स्थान और संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी। इसी के साथ, इस मुहिम के अंतर्गत दूर-दराज़ के गांवों और ब्लॉकों में मेडिकल कैंपों का आयोजन भी किया जाता है, जिनमें दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग और काउंसलिंग की जाती है, ताकि उनके पुनर्वास में सहायता मिल सके।
Share