साइबर खतरे से निपटने के लिए लागू होगी सप्त-वर्षीय साइबर नीति

फ़ेडरल पुलिस को अंदेशा है की बहुसांस्कृतिक समुदाय साइबर हमलों के अधिक खतरे में हैं। Source: Getty / Getty Images
साइबर सुरक्षा फ़ेडरल सरकार की सबसे बड़ी चिंताओं में से एक बनती जा रही है। इसी बीच फ़ेडरल पुलिस को अंदेशा है की बहुसांस्कृतिक समुदाय साइबर हमलों के अधिक खतरे में हैं। जहां एक ओर फ़ेडरल पुलिस 30 भाषाओं में जागरूकता अभियान जारी कर रही है, वहीं फ़ेडरल सरकार एक सप्त-वर्षीय नीति लागू करने की तैयारी में है। क्या है बहुसांस्कृतिक समुदायों पर मंडराता यह साइबर खतरा, आइये समझें इस रिपोर्ट में।
Share



