पहाड़ी नमक पीस कर खोली कंपनी, उत्तराखंड के रहने वाले संदीप पांडे बनाते हैं कई फ्लेवर वाले नमक

उत्तराखंड के रहने वाले संदीप पांडे और उनके दोस्तों ने पहाड़ी पीसे नमक के स्वाद को लोगों में इतना बड़ा दिया है कि आज इस टीम के तीन स्टोर और बहुत से रिटेलर हैं। वे अपने इस नमक के बिज़नेस द्वारा करोड़ो कमा रहें हैं और बहुत किस्मों के फ्लेवर के नमक बनाते है। यही नहीं आज विदेशों में भी इनके कंपनी द्वारा बनाया नमक बेचा जाता है।
Share