एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
अमरोहा के राजीव कुमार, जिनकी पीढ़ियों से वाद्य यंत्र बनाने की परंपरा चली आ रही है

Rajeev Kumar Prajapati at his factory in India Credit: Supplied by Rajeev Kumar Prajapati
अमरोहा के राजीव कुमार प्रजापति के परिवार की चौथी पीढ़ी तबला और अन्य भारतीय वाद्य यंत्र बनाने में जुटी हुई है। उनके हाथों में लकड़ी का एक साधारण टुकड़ा भी ऐसा रूप ले लेता है कि उसकी थाप सुनते ही मन मोहित हो जाता है। नीम, आम, शीशम और अन्य लकड़ियों के टुकड़ों से वे इस शिल्प की शुरुआत करते हैं। यह काम अत्यंत धैर्य और मेहनत मांगता है, क्योंकि एक छोटी सी चूक भी पूरी मेहनत को बिगाड़ सकती है।
Share