हिंसा पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण है लाइटहाउस इनिशिएटिव

Lighthouse Initiative puts every case through a rigorous risk assessment. Credit: Public Domain
फ़ेडरल सर्किट और पारिवारिक अदालतों में लाइटहाउस इनिशिएटिव नाम की मुहीम शुरू की जा रही है। इस मुहीम के तहत वे पारिवारिक और घरेलू हिंसा के मामले जो अधिक जोखिम में पाए जाएंगे, उन्हें प्राथमिकता पर अधिक समर्थन दिया जाएगा। क्या हैं इस मुहीम के ऑस्ट्रेलिया के पीड़ितों के लिए मायने, आइये जानें इस रिपोर्ट में।
Share

