आ गया है टैक्स रिटर्न फाइल करने का वक्त, क्या करें

Tax return Source: Flickr
रमन भल्ला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और टैक्स कंसल्टेंट हैं. वह टैक्स प्लानिंग और ऐसेट प्रोटेक्शन के विशेषज्ञ हैं. उन्होंने टैक्स रिटर्न फाइल करने के बारे में कुछ आम टिप्स दिए हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि सुपर और प्रॉपर्टी डिप्रिसिएशन में क्या बदलाव हुए हैं. डिसक्लेमरः यह एक आम जानकारी है, बस आपकी सूचना के लिए. अपने निजी टैक्स रिटर्न के बारे में आप टैक्स कंसल्टेंट से ही संपर्क करें.
Share



