13 साल की निकिता ने एलेक्सा डिवाइस का प्रयोग करके बचाई अपनी और भतीजी की जान

Anurag, Nikita and Wamiqa Credit: Supplied by Anurag
उत्तर प्रदेश में रहने वाली 13 साल की निकिता का कारनामा हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। निकिता अपनी 14 महीने की भतीजी वामिका के साथ घर पर खेल रही थी कि तभी बंदरों का एक झुंड घर में घुस गया। बचाव के लिए निकिता ने अलेक्सा को एक ऐसा वॉइस कमांड दिया जिससे ये झुंड भाग खड़ा हुआ। निकिता ने अलेक्सा से कुत्ते की आवाज़ निकालने को कहा। वायस कमांड पाते ही एलेक्सा ने कुत्ते की आवाज़ निकालनी शुरू की और भौंकने की आवाज़ सुनकर बंदरों का ये दल वहां से भाग गया।
Share