हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
19 वर्षीय अकरम की अनोखी प्रतिभा, विभिन्न भाषाएँ लिख, बोल और टाइप करने की क्षमता

The 19 year old Akram with a group of children. Credit: Supplied by Akram
दक्षिण भारत के रहने वाले 19 वर्षीय अकरम 100 से भी अधिक भाषाएं समझ सकते हैं। यही नहीं वह 40 से अधिक भाषाएं बोल, लिख और पढ़ भी सकते हैं। ये कोई आम बात नहीं हैं, मात्र चार वर्ष की आयु से अकरम ने बहुत सी भाषाएं सीखनी शुरू कर दी थी। इसमें इनके पिता का बड़ा योगदान रहा जो स्वयं 16 भाषाओँ के जानकार हैं। अकरम ने भाषा सीखने की शुरुआत तमिल और इंग्लिश से की। आठ साल की आयु तक अकरम ने 50 भाषाएं सीख ली और इन भाषा की टाइपिंग करना भी शुरू कर दिया था।
Share