पेनरिथ की डॉ शैलजा चतुर्वेदी को मिला 2023 ऑर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया पुरस्कार
Supplied by Dr Shailja Chaturvedi
डॉ शैलजा चतुर्वेदी ने 1970 में भारत से ऑस्ट्रेलिया आने के बाद पेनरिथ में पहली निजी मनोरोग प्रैक्टिस की स्थापना की। मेडिकल क्षेत्र और समुदाय के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता को देखते हुए फ़ेडरल सरकार ने उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया दिवस पर 'आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया' अवार्ड से सम्मानित किया है। सुनिए एसबीएस हिंदी के साथ हुई उनकी खास बातचीत।
Share



