26 जनवरी को ही नागरिकता समारोह करना नहीं होगा अनिवार्य

नए बदलाव के तहत अब नागरिकता समारोह ऑस्ट्रेलिया डे पर ही करना अनिवार्य नहीं होगा।
फ़ेडरल लेबर सरकार ने पूर्व गठबंधन सरकार के नागरिकता समारोह नियम में बदलाव किया है। नए बदलाव के तहत अब नागरिकता समारोह ऑस्ट्रेलिया डे पर ही करना अनिवार्य नहीं होगा, बल्कि 23 जनवरी से 29 जनवरी के बीच स्थानीय काउंसिलों की इच्छानुसार किये जा सकेंगे। जहां सरकार इसे देश जोड़ने वाला फैसला बता रही है, वहीं विपक्ष का कहना है कि यह व्यवस्था में अराजकता को जन्म दे सकता है। क्यों लिया गया यह फैसला, और क्या मानना है स्थानीय काउंसिलों का, आइये जानें इस रिपोर्ट में।
Share

