ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
ऑस्ट्रेलिया में टीकाकरण कार्यक्रम में आने वाली बाधाओं को दूर करने का प्रयास जारी

People arriving at the South Western Sydney Vaccination Centre, at Macquarie Fields, Sydney. Source: AAP Image/Dan Himbrechts
ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में आने वाली बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। यह प्रयास उन समुदायों में एक प्रमुख केंद्र बिंदु बना हुआ है जहां टीकाकरण दरों की रफ़्तार धीमी चल रही है। नया डाटा बताता है कि अंग्रेजी भाषा में कम प्रवीणता वाले लोगों के टीकाकरण दरों में सुधार आया है लेकिन इस दिशा में अभी कार्य बाकी है।
Share






