55 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए हो सकती है जॉबसीकर भत्ते में बढ़ोतरी

Australian Treasurer Jim Chalmers. Source: AAP / LUKAS COCH/AAPIMAGE
हाल के दिनों में लेबर सरकार पर जॉबसीकर भत्ते में बढ़ोतरी करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। फ़ेडरल बजट आने के एक सप्ताह पहले सरकार ने संकेत दिया है कि इस बेरोज़गारी भत्ते में बढ़ोतरी हो तो सकती है लेकिन केवल 55 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए। एक बार फिर बढ़े मुद्रा दर के बाद, विपक्ष और ग्रीन्स ने सरकार पर कॉस्ट ऑफ़ लिविंग दबावों और महंगाई को और जटिल बनाने का आरोप लगाया है। आइये सुनें क्या कहना है इस स्थति पर फ़ेडरल सरकार का?
Share



