अगर आपका महंगा जूता ख़राब हो गया है तो परेशान ना हों। उसे गुजरात में स्तिथ सूरत के जूतों के अस्पताल में भेज दीजिये। वो एकदम नया होकर वापस आपके पास आ जायेगा। सड़क पर अपनी छोटी दुकान लगाने वाले रामदास ने अपनी दुकान का नाम जूतों का अस्पताल रखा है और आज वो इतने मशहूर हो चुकें हैं कि अब उनके पास दूर दूर से लोग अपने बीमार जूतों का इलाज करवाने आते हैं।
Published 21 June 2022 at 2:30pm
By SBS Hindi
Source: SBS
ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें